बरनाला के धनौला रोड पर बरनाला-चंडीगढ़ हाईवे पर देर रात दो गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि तीन नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
टायर फटने के कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, एक कार में पति-पत्नी और ड्राइवर सवार थे, जो बरनाला से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। वहीं, धनौला साइड से आ रही एक ऑल्टो कार में पांच नौजवान सवार थे। बताया जा रहा है कि ऑल्टो कार धनौला के प्राचीन हनुमान मंदिर में माथा टेकने के बाद बरनाला लौट रही थी। इसी दौरान गाड़ी का टायर फट गया, जिससे वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराया और कई पलटियां खाते हुए सामने से आ रही दूसरी कार से जा भिड़ा।
कार डिवाइडर को तोड़ती सामने से आ रही गाड़ी से टकराई
टक्कर इतनी तेज थी कि ऑल्टो पूरी तरह तहस-नहस हो गई। लोगों के मुताबिक, ऑल्टो कार डिवाइडर को तोड़ती हुई सामने से आ रही गाड़ी में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को गाड़ियों से बाहर निकाला।
पांच नौजवानों में से तीन की मौके पर मौत
ऑल्टो कार में सवार पांच नौजवानों में से तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में बरनाला के निजी बीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, दूसरी कार में सवार पति-पत्नी को धनौला के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है।
पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की
सदर थाना के पुलिस अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि हादसे में तीन युवकों की मौत हो चुकी है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।