ख़बरिस्तान नेटवर्क : पूरा पंजाब इस समय कोहरे की चपेट में है, जिस कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला जालंधर के पीएपी चौक से सामने आया है। जहां सुबह-सुबह 2 बसों के बीच टक्कर हो गई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में पंजाब रोडवेज के 2 अधिकारियों को चोटें आई हैं, जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सुबह 7 बजे हुए हादसा
बताया जा रहा है कि पीएपी चौक के पास 7 बजे के करीब फ्लाईओवर पर चढ़ते समय ट्रक की चपेट में आ गई। टक्कर होने के बाद पनबस आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दूसरी बस को भी नुकसान पहुंचा है। हादसा होने के बाद दोनों बसें वहीं खड़ी हो गई, जिस कारण सुबह-सुबह ट्रैफिक जाम हो गया।
पंजाब रोडवेज बस ने पीछे से मारी टक्कर
घटना के दौरान मौजूद लोगों का कहना है कि इंडियन ऑयल डिपो से लोड लेकर ट्रक फ्लाईओवर पर चढ़ रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही पंजाब रोडवेज डिपो-1 की बस ट्रक की स्पीड का सही अंदाजा नहीं लगा पाया और बस उससे टकरा गई। इस हादसे के बाद पीछे से आ रही नरवाल ट्रांसोर्ट की बस भी टकरा गई। हादसे में 2 लोग जख्मी हैं, जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।