ख़बरिस्तान नेटवर्क : बॉलीवुड के दिगग्ज अभिनेता प्रेम चोपड़ा की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 90 साल के एक्टर को हार्ट से जुड़ी परेशानी हुई थी, जिसके बाद परिवार ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
कुछ दिनों में मिल सकती है छुट्टी
डॉक्टरों के मुताबिक, प्रेम चोपड़ा की हालत फिलहाल स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्हें सिर्फ एहतियातन अस्पताल में रखा गया है। उनके दामाद और अभिनेता विकास भल्ला ने जानकारी दी कि प्रेम चोपड़ा अब ठीक हैं और 2 से 3 दिन में डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे।
परिवार और फैंस ने जताई राहत
प्रेम चोपड़ा के स्वास्थ्य को लेकर उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग चिंतित हो गए थे। लेकिन अब उनके स्वस्थ होने की खबर से सभी ने राहत की सांस ली है।
धर्मेंद्र भी अस्पताल में भर्ती
आपको बता दें कि बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र भी इस समय अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं मीडिया में चल रही खबरों का खंडन करते हुए हेमा मालिनी कहा कि उनकी हालत स्थिर है। वहीं सन्नी देओल ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा है।