पंजाब के बटाला में शनिवार देर रात SDM विक्रमजीत सिंह के सरकारी आवास पर विजिलेंस टीम ने गुप्त छापा मारा। रात करीब 9 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई लगभग 3 घंटे तक चली। देर रात साढ़े 12 बजे तक विजिलेंस अधिकारियों ने SDM से पूछताछ की और आवास की तलाशी ली।
पूरी कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रखी गई थी। तलाशी के बाद विजिलेंस अधिकारियों ने SDM को अपनी गाड़ी में बैठाकर साथ ले लिया। टीम ने उनके सरकारी आवास को भी सील कर दिया। अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि यह कार्रवाई किस शिकायत या मामले पर की गई है। SDM को हिरासत में लिए जाने के सवाल पर भी किसी अधिकारी ने कोई टिप्पणी नहीं की।
सूत्रों के अनुसार, छापे में लाखों रुपये की नकदी बरामद होने की बात सामने आई है, हालांकि विजिलेंस विभाग की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।विजिलेंस टीम रात 9 बजे बिना किसी सूचना के SDM के आवास में दाखिल हुई। तलाशी के दौरान बटाला पुलिस को छोड़ किसी और को वहां मौजूद रहने की अनुमति नहीं थी। करीब 3 घंटे की जांच और पूछताछ के बाद टीम SDM को अपने साथ ले गई और मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना रवाना हो गई।



