ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों की घोषणा हो गई है। वोटिंग 14 दिसंबर को होगी और नतीजे 17 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य चुनाव कमिश्नर राज कमल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बारे में जानकारी दी।
महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें रिज़र्व
पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि इन चुनावों में महिलाओं के लिए 50 परसेंट सीटें रिज़र्व होंगी। वोटर लिस्ट को भी पूरी तरह से अपडेट कर दिया गया है और ये चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। सुरक्षा कारणों से भारत का चुनाव आयोग हमें EVM मशीनें नहीं देता है।
23 जिला परिषद -154 समितियों के लिए होगी वोटिंग
राज्य में कुल 23 जिला परिषदों और 154 पंचायत समितियों के लिए चुनाव होंगे। इन चुनावों को लेकर ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग ने अपनी सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। वोटर लिस्ट में संशोधन से लेकर अन्य प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
इस कारण देरी से हो रहे हैं चुनाव
पंजाब में इस बार पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव निर्धारित समय से काफी देरी से हो रहे हैं। इससे पहले ब्लॉकों के पुनर्गठन और उसके बाद राज्य में आई भीषण बाढ़ के कारण चुनावों को टालना पड़ा था। विभाग ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में हलफनामा दायर कर जानकारी दी थी कि ये चुनाव 5 दिसंबर तक करवा लिए जाएंगे, हालांकि स्टेट इलेक्शन कमिशन ने साफ कर दिया चुनाव 14 दिसंबर को होंगे।