ख़बरिस्तान नेटवर्क : इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन पंच तत्वों में विलीन हो गए हैं। मॉडल टाउन के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। घुम्मन को उनके बेटे ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। वहीं घुम्मन के आखिरी बार दर्शन करने के लिए काफी लोग इकट्ठे हुए।
घुम्मन की मौत पर डॉ. की राय
घुम्मन की हार्ट अटैक से मौत होने के बाद NHS अस्पताल के डीएनबी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अमृतांश वर्शाने ने बताया कि बॉडी बिल्डर्स में आम लोगों से ज्यादा हार्ट अटैक आने की संभावना रहती है, क्योंकि वह हैवी वेट्स उठाते हैं और उनके दिल के मसल्स मोटे हो जाते हैं। जिस कारण हार्ट अटैक आने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं और जान चली जाती है।
कई बार जेनेटिक प्रॉब्लम की वजह से आते हैं अटैक
उन्होंने आगे कहा कि कई बार जेनेटिक प्रॉब्लम के कारण भी इसके चांस बढ़ जाते हैं। क्योंकि जेनेटिक्स में कमी होने के कारण अचानक हार्ट अटैक आने के चांस रहते हैं। इसलिए जो रेगुलर वेट्स उठाते हैं और एक्सरसाइज करते हैं उन्हें अपना हार्ट जरूर चैक करवाना चाहिए।
घुम्मन को लगातार आए थे 2 अटैक
आपको बता दें कि वरिंदर घुम्मन अपने कंधे का ऑपरेशन करवाने के लिए अमृतसर गए थे। ईलाज के दौरान ही उन्हें लगातार दो हार्ट अटैक आ गए। जिस कारण उनकी मौत हो गई। वहीं परिवार वालों और दोस्तों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।