50MP camera and 6000mAh battery, can be bought with attractive offers : हाल में ही लॉन्च हुए Realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन को आप आकर्षक ऑफर के साथ पहली सेल में खरीद सकते हैं। ब्रांड ने Realme P3 Pro 5G को P2 Pro के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है। ब्रांड के इस हैंडसेट को एक हफ्ते पहले Realme P3x 5G के साथ लॉन्च किया है। प्रो मॉडल की आज यानी 25 फरवरी को पहली सेल है। ये स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर और 50MP कैमरा के साथ आता है। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स…
तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च
Realme P3 Pro 5G को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 23,999 रु है। वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रु है, जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 26,999 रु है।
Flipkart से खरीद सकते
इन स्मार्टफोन्स पर 2000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑफर दे रही है। इस फोन को आप रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart से खरीद सकते हैं।
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Realme P3 Pro में 6.83-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।
कई AI बेस्ड फीचर्स भी
हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर काम करता है। इसमें कई AI बेस्ड फीचर्स भी दिए हैं। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। मेन लेंस 50MP का है। सेकेंडरी लेंस 2MP का है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। 6000mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग के साथ आता है।