हिमाचल के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम हुए बस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 लड़के शामिल हैं। जबकि एक लड़का और एक लड़की घायल हैं। वही बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा 7 अक्टूबर शाम को हुआ, जब यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई।
वही बारिश और भूस्खलन के कारण देर रात बचाव कार्य रोक दिया गया था। आज (बुधवार, 8 अक्टूबर) सुबह से एक बार फिर से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया, इस दौरान लापता बच्चे की बॉडी मिली।

मलबा आकार बस पर गिरा
जानकारी के अनुसार यह हादसा भारी बारिश के कारण हुआ । बिलासपुर समेत हिमाचल के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार सुबह से बारिश हो रही है। वही इस बीच शाम 6:25 बजे बरठी के पास भलू में अचानक मलबा बस पर आ गिरा। इससे बस की छत टूटकर खाई में जा गिरी, और फिर पूरी बस मलबे में दब गई। यह बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया ।
मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए का ऐलान
वही इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई दुर्घटना में जन-हानि से गहरा दुख हुआ है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
हादसे में मरने वालों की पहचान
वही इस हादसे में मरने वालों की पहचान शरीफ खान, रजनीश कुमार, चुन्नी लाल, सोनू, बख्शी राम, नरेंद्र शर्मा, कृष्ण लाल, नक्ष, प्रवीण कुमार, अंजना देवी, आरव, कांता देवी, विमला, कमलेश और संजीव कुमार के एउप में हुई है। वहीं आरुषि और शौर्य घायल हो गए।