पंजाब में बारिश और वेस्टर्न डिस्टर्बन्स का असर खत्म होने के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य में तापमान में करीब 5.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, हालांकि यह अभी भी सामान्य से 5.1 डिग्री कम बना हुआ है। यह परिवर्तन बीते दिनों हुई भारी बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण हुआ है। वही अब पंजाब में एक सप्ताह तक बारिश के असार नहीं है। हालांकि बारिश के बाद अब सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास होने लगा है।
मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार, अक्टूबर में पंजाब में सिर्फ 2.7 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार राज्य में औसतन 29.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो 988 फीसदी अधिक है। बीते 24 घंटों में पठानकोट में 0.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
बारिश व बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी, जिसके चलते पंजाब में तापमान में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। तापमान सामान्य से थोड़ा कम ही बना रह सकता है।मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में सबसे ज्यादा तापमान मोहाली में 31.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं फरीदकोट 31.2 डिग्री और पठानकोट 30.3 डिग्री पर रहा। अन्य सभी शहरों में तापमान 30 डिग्री से कम दर्ज किया गया।
पंजाब में इस बार सर्दियां अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार सिर्फ ठंड ही नहीं, बल्कि घनी धुंध और शीतलहर भी लोगों के लिए बड़ी परेशानी लेकर आएंगी।