ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में लुटेरों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वह सुबह-सुबह भी स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामला मिट्ठापुर से सामने आया है जहां पड़ोसी के घर जा रही बुजुर्ग महिला निर्मल कौर की बाइक सवार स्नैचर सोने की बालियां छीन कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना सीसीटीवी में कैद
घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें दिख रहा है कि बुजर्ग महिला गली में जा रही है, इसी दौरान स्पलेंडर बाइक पर 2 स्नैचर आते हैं। वह महिला के पास अपनी बाइक की रफ्तार धीमी करते हैं और उसके कान की सोने की बालियां छीन कर फरार हो जाते हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जैसे ही बुजर्ग महिला निर्मल कौर को इस बारे में पता चलता है तो वह शोर मचाने लगती हैं कि पकड़ो-पकड़ो, मेरी बालियां छीनकर जा रहे हैं। पर तब तक स्नैचर काफी दूर तक निकल गए हैं। उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है।