ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर में शिवाला फाटक में उस समय दहशत फैल गई जब एक ज्वेलरी की दुकान पर एक युवक ने दुकानदार पर पिस्टल तान दी। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें आरोपी को ज्वेलर्स के माथे पर पिस्टल लगाए और गाली-गलौज करते हुए साफ देखा जा सकता है।
जानिए क्या है पूरा मामला
घटना रात करीब 9 बजे की है। पीड़ित ज्वेलर्स विनय ने बताया कि उसका किसी लड़की से पैसों के लेन-देन का मामला था। लड़की खुद पैसे लौटाने के लिए दुकान पर आने वाली थी, लेकिन इसी बीच लड़की का भाई अचानक उनकी दुकान पर आ धमका।
बिना बातचीत के तानी पिस्टल
पीड़ित विनय के अनुसार आरोपी ने दुकान पर आते ही बिना किसी पूर्व बातचीत के गाली-गलौज शुरू कर दी। विनय ने बताया, “उसने मेरे माथे पर गन तान दी। अगर वो गन चल जाती, तो शायद मैं आज जिंदा नहीं होता।” युवक जब दुकान से बाहर गया तो भी लगातार माँ-बहन की गालियां देता रहा।
पुलिस में शिकायत
इस माहौल से डरकर ज्वेलर विनय ने तुरंत दुकान बंद की और ‘112’ पर कॉल कर पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी। पीड़ित विनय ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि इलाके में अमन-चैन कायम हो सके।