ख़बरिस्तान नेटवर्क : होशियारपुर में सरेआम 2 बाइक सवार युवकों ने एक ज्यूलर की शॉप पर फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। पर यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बाइक पर 2 हमलावर आते हैं और फायरिंग करके चले जाते हैं।
रात करीब 10 बजे किया हमला
बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार रात 10 बजे के आस-पास की है। जहां माहिलपुर की जेजों रोड पर गणपति ज्वैलर्स पर बाइक सवार 2 लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेल्मेट पहना हुआ था ताकि सीसीटीवी कैमरे में उनका चेहरा न आ जाए।
ज्यूलरी शॉप में काम करने वाले बाल-बाल बचे
इस फायरिंग की घटना में ज्यूलरी की शॉप में काम करने वाले 2 लोग बाल-बाल बच गए। दुकान मालिक रवि बग्गा ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।