पंजाब में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है । वही अब गुरदासपुर में आज 25 साल के एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान इंदरजीत सिंह उर्फ इंदु के रूप में हुई है । जानकारी के अनुसार, युवक काफी मेहनती था और गरीब परिवार से होने के कारण, वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए दुबई गया था और कुछ समय पहले ही दुबई से लौटा था।
मोहल्ले के निवासी युवक की मौत से काफी गुस्से में हैं और कहना है कि शहर में डेंगू के तेज़ी से फैलने के बावजूद, मोहल्ले में अभी तक छिड़काव या फॉगिंग नहीं की गई है। अगर कोई छिड़काव या फॉगिंग करने आता है, तो वह घरवालों का नाम पूछकर एक-दो घरों में फॉगिंग करके चला जाता है। पूरे मोहल्ले में कोई फॉगिंग या छिड़काव नहीं हुआ है।
वही बता दे कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पटियाला में अब तक 336 और लुधियाना में लगभग 209 मामले दर्ज किए गए हैं।