ख़बरिस्तान नेटवर्क : महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए। यह घटना चंदशैली घाट के पास उस वक्त हुई, जब श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
अष्टांबा यात्रा में जा रहे थे सभी श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन में 15 से अधिक लोग सवार थे और सभी अष्टांबा यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हादसा तब हुआ जब पिकअप चंदशैली घाट के घुमावदार मोड़ पर अनियंत्रित हो गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने शवों को खाई से बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक, घायलों में से तीन से चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस फिलहाल मृतकों की पहचान करने और दुर्घटना की विस्तृत जांच करने में जुटी हुई है।