ब्राजील के उत्तर-पूर्वी इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक बस हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य यात्री घायल हो गए।पुलिस के अनुसार, बस में करीब 30 यात्री सवार थे। हादसा पर्नाम्बुको राज्य के साओलो शहर के पास हुआ। यह बस बाहिया राज्य के ब्रुमाडो शहर की ओर जा रही थी।
जांच में पता चला कि ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया था। बस पहले विपरीत दिशा में चली गई और सड़क किनारे मौजूद चट्टानों से टकराई। इसके बाद जब ड्राइवर ने उसे संभालने की कोशिश की, तो वह रेत के टीले से टकराकर पलट गई।
पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं और उसकी शराब जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है। ब्राजील के परिवहन मंत्रालय के अनुसार, वर्ष 2024 में अब तक देशभर में 10 हजार से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके हैं।
इससे पहले हादसे में 11 लोगों की मौत हुई
इससे पहले अप्रैल में दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में हुए एक बस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे। वहीं फरवरी में साओ पाउलो राज्य में छात्रों को ले जा रही बस की ट्रक से टक्कर में 12 लोगों की जान गई थी।