जालंधर: पंजाब के मंत्री मोहिंदर भगत ने देशवासियों और पंजाब के लोगों को दिवाली एवं बंदी छोड़ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिवाली का पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय और अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है।
मंत्री भगत ने कहा, सभी जानते हैं कि इसी दिन भगवान श्रीराम ने 14 वर्ष का वनवास पूरा कर रावण का वध किया था, और जब वे अयोध्या लौटे, तो लोगों ने दीये जलाकर उनका स्वागत किया। इसी परंपरा के कारण दिवाली को ‘रोशनी का त्योहार’ कहा जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि इस दिन लोगों ने अपने घरों को दीपमालाओं से सजाया, जिससे यह पर्व खुशियों, प्रेम और एकता का प्रतीक बन गया।मंत्री भगत ने लोगों से आह्वान किया कि हम सभी को भगवान श्रीराम के दिखाए हुए सत्य, मर्यादा और धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए, क्योंकि इसी कारण उन्हें ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ कहा जाता है।
उन्होंने कहा, हमें भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि हमारे जीवन का भी उद्देश्य सार्थक हो सके।