चंडीगढ़ में बुधवार सुबह सुबह हड़कंप मच गया। सेक्टर-38C स्थित एक कोठी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि यह कोठी पार्षद हरदीप सिंह के रिश्तेदार मनजीत सिंह की है, जो मोहाली में रीजेंटा होटल के मालिक हैं।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना सुबह कोठी नंबर 2176 पर हुई, जहां दो बदमाश बाइक पर सवार होकर पहुंचे और घर की ओर चार राउंड गोलियां चलाईं। फायरिंग के दौरान घर के बाहर खड़ी थार गाड़ी का शीशा भी टूट गया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से कई खोल (खोखे) बरामद किए। शहर भर में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान और उनके आने-जाने के रास्ते का पता लगाया जा सके।
हमले के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका
प्रारंभिक जांच में फायरिंग के पीछे रंगदारी या पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक फायरिंग की असली वजह और बदमाशों की पहचान सामने नहीं आई है।चंडीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे घटना के पीछे की मंशा का खुलासा हो सके।