ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है। सर्दी का मौसम शुरू होते ही जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से चलने वाली दोनों फ्लाइट्स के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया है ताकि कोहरे और ठंड के कारण यात्रा प्रभावित न हो।
जानें आदमपुर फ्लाइट्स की नई टाइमिंग
मुंबई से दोपहर 2:00 बजे रवाना होकर शाम 4:20 बजे आदमपुर पहुंचेगी।
आदमपुर से शाम 4:50 बजे उड़ान भरकर शाम 7:20 बजे मुंबई पहुंचेगी।
हिंडन से दोपहर 2:00 बजे रवाना होकर दोपहर 3:00 बजे आदमपुर पहुंचेगी।
आदमपुर से दोपहर बाद 3:25 बजे उड़ान भरकर शाम 4:25 बजे हिंडन पहुंचेगी।
टाइमिंग में आगे भी हो सकता है बदलाव
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए समय में यह परिवर्तन अस्थायी रूप से लागू किया गया है। अगर मौसम की स्थिति में आगे कोई बदलाव होता है, तो फ्लाइट शेड्यूल को रीशेड्यूल किया जा सकता है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट का समय जरूर चैक करें।