दिल्ली से खेल जगत की एक अहम खबर सामने आई है। खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में स्थित प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN Stadium) को ध्वस्त किया जाएगा। स्टेडियम के स्थान पर एक आधुनिक “स्पोर्ट्स सिटी” का निर्माण किया जाएगा, जिसमें सभी प्रमुख खेलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं और खिलाड़ियों के लिए आवासीय व्यवस्था भी शामिल होगी।
102 एकड़ में मेगा-पुनर्निर्माण, वैश्विक मॉडल का अध्ययन
सूत्रों ने बताया कि स्टेडियम के 102 एकड़ क्षेत्र में पूरी तरह से पुनर्निर्माण कार्य किया जाएगा। यह योजना वर्तमान में प्रस्ताव के स्तर पर है, इसलिए परियोजना की समयसीमा अभी तय नहीं की गई है। खेल मंत्रालय इस महत्वाकांक्षी परियोजना की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए कतर और ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स सिटीज़ का बारीकी से अध्ययन कर रहा है, ताकि यहां वैश्विक स्तर की सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।
NADA और डोप लैब होंगे शिफ्ट, पुराने ढांचे को बदलने की जरूरत
स्टेडियम के अंदर संचालित हो रहे महत्वपूर्ण दफ्तरों, जैसे राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) और राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) को जल्द ही अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा। खेल मंत्रालय के अनुसार, स्टेडियम का मौजूदा ढांचा पुराना हो चुका है और इसे भविष्य की स्पोर्ट्स ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से री-डेवलप करने की आवश्यकता है।
दिल्ली को मिलेगी नई विश्व स्तरीय पहचान
इस विशाल परियोजना के बाद दिल्ली को एक विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा। यह नया हब खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और बड़े खेल आयोजनों के लिए एक नई पहचान बनेगा।