पंजाब के लुधियाना में रायकोट पावरकॉम द्वारा बिजली आपूर्ति लाइनों की तत्काल मुरम्मत के कारण 12 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी के अनुसार, रायकोट 66 के.वी. ग्रिड से संचालित 11 के.वी. यू.पी.एस. भैणी बडिगा फीडर, बुर्ज हरि सिंह फीडर, अनाज मंडी श्रेणी-1 फीडर, नूरमाही श्रेणी-1 फीडर और वीवा कैम फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इसके चलते भैणी बडिगा, सुखाना, सहबाजपुरा, रूपापती, बुर्ज हरि सिंह, तलवंडी राय सहित अन्य गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।
इसके अलावा, शहरी फीडर से जुड़े क्षेत्र जैसे अनाज मंडी रायकोट, मलेरकोटला रोड, ताजपुर रोड, कुतुबा गेट, सहबाजपुरा रोड, जौहलां रोड और कच्चा किला आदि में भी दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।