ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर थाना फिल्लौर में तैनात इंस्पेक्टर भूषण कुमार पर नाबालिग लड़की से अश्लील हरकत और दूसरी महिला से वीडियो कॉल पर अभद्र बातचीत के आरोपों के बाद अब डीएसपी सरवण सिंह बल्ल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने डीएसपी पर केस दर्ज करने का आदेश दिए हैं।
बाल आयोग का सख्त रुख
बाल आयोग ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए डीएसपी सरवण सिंह बल्ल के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कहा कि नाबालिगों से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इंस्पेक्टर पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश
आयोग ने इंस्पेक्टर भूषण कुमार के खिलाफ भी धारा 21 के तहत मामला दर्ज करने और गिरफ्तारी की कार्रवाई करने को कहा है। कानून सभी के लिए समान है, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो। इस पूरे मामले में एसएसपी देहाती जालंधर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
SSP पर भी हो सकती है कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दो से तीन दिनों में एसएसपी पर भी कार्रवाई हो सकती है। यह घटना न सिर्फ जालंधर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि विभाग में अनुशासन और जवाबदेही की कमी अभी भी बनी हुई है।