मोहाली के जीरकपुर फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आगरा से अमृतसर जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई। बस में कई यात्री सवार थे, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ के चलते सभी लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। यह हादसा आज सुबह लगभग 5:00 बजे हुआ। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।
बड़ा हादसा टला
लोगों के मुताबिक, बस फ्लाईओवर के बीच में ही पहुंची थी कि इंजन से धुआं उठता दिखा। ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और सभी यात्रियों को तेजी से नीचे उतरने के लिए कहा। कुछ ही मिनटों में आग ने भयानक रूप ले लिया और पूरी बस उसकी चपेट में आ गई।सूचना मिलते ही डेराबस्सी और जीरकपुर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह राख हो चुकी थी।
ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्री बाल-बाल बचे
फायर अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि शुरुआती आशंका शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की ओर इशारा करती है।घटनास्थल पर करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम भी रहा। पुलिस ने जली हुई बस को सड़क किनारे हटवा कर यातायात दोबारा शुरू कराया। यात्रियों ने ड्राइवर की तेज प्रतिक्रिया और समझदारी की सराहना की, जिसकी बदौलत बड़ा हादसा टल गया।