जालंधर के मिट्ठू बस्ती क्षेत्र में शनिवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति ने अपने साथियों सहित जीजा के घर पर हमला कर दिया। बस्ती बावा खेल थाने से मात्र 200 मीटर दूरी पर हुई इस घटना में आरोपियों ने घर पर ईंटें फेंकी और गोलियां चलाने का भी आरोप लगाया गया है। शोर सुनकर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए।
7 महीने बाद जमानत पर जेल से बाहर आया आरोपी
पीड़ित गुरदेव सिंह उर्फ रिंपी ने बताया कि हमला करने वाला उसकी पत्नी का भाई है, जो चोरी और लूटपाट के मामले में 7 महीने बाद जमानत पर जेल से बाहर आया था। गुरदेव के अनुसार, उन्होंने उसकी जमानत एडवोकेट के माध्यम से करवाने की कोशिश की थी, लेकिन कोर्ट ने मंजूरी नहीं दी। इसी रंजिश के चलते साले ने साथियों के साथ घर पर हमला किया।
घटना के दौरान घर में कोई पुरुष नहीं था
घटना के दौरान घर में कोई पुरुष नहीं था, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपियों ने गुरदेव की पत्नी से मारपीट की और बाल खींचकर चोट पहुंचाई। मोहल्लेवासियों के अनुसार, हमलावरों ने ईंटें बरसाने के अलावा दो से तीन हवाई फायर भी किए, हालांकि पुलिस ने फायरिंग से इनकार करते हुए इसे घरेलू विवाद बताया है।
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित परिवार आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहा है और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है।