गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से डिपोर्ट होकर बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचा। केंद्रीय एजेंसियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच उसे IGI एयरपोर्ट से सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा। अमेरिका ने कुल 200 लोगों को डिपोर्ट किया है, जिनमें भारत के तीन नागरिक शामिल हैं, अनमोल और पंजाब के दो अन्य लोग।
हाई-प्रोफाइल मामलों में वांटेड
अनमोल कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वांटेड है। अप्रैल 2024 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग में उसका नाम सामने आया था। पिछले साल मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में वह मुख्य आरोपी है। इसके अलावा 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी उसका नाम जुड़ा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनमोल अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने पर पकड़ा गया था। वह NIA की वांटेड लिस्ट में शामिल है और एजेंसी ने उस पर ₹10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग की ओर से ईमेल के जरिए अनमोल के डिपोर्ट होने की जानकारी दी गई। जीशान ने कहा कि अनमोल को भारत लाकर उसके अपराधों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
केंद्रीय एजेंसियों के अनुसार, देशभर में अनमोल के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। अब केंद्र सरकार तय करेगी कि उसे पहले किस एजेंसी को सौंपा जाए। मुंबई पुलिस ने पहले ही उसके प्रत्यर्पण को लेकर दो प्रस्ताव भेजे हैं और अपनी जांच के लिए उसकी हिरासत की मांग कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, अनमोल लंबे समय से अमेरिका और कनाडा के बीच घूमता रहा था। उसके पास एक फर्जी रूसी पासपोर्ट भी मिला, जो उसने नकली दस्तावेजों के आधार पर बनवाया था।