ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में पूर्व विधायक के पोते पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं गोलियां मारने के बा हमलावर बाइक से फरार हो गए।
गुरदासपुर के पूर्व विधायक हरबंस सिंह घुम्मन के पोते पहलजीत सिंह पर यह हमला किया गया है। पहलजीत अपने खेतों से वापिस आ रहा था। इसी दौरान बाइक पर आए हमलावरों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जिसमें से 3 गोलियां उन्हें लगीं और वह जमीन पर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। यह हमला किस कारण किया गया, इसकी जांच जारी है। वहीं पुलिस आस-पास मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।



