ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। वही शहीदी शताब्दी समारोह को ध्यान में रखते हुए, ब्लॉक श्री आनंदपुर साहिब के सभी स्कूल 22 से 26 नवंबर तक बंद रहेंगे। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इस पवित्र मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है और अभी भी श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है।
इसी वजह से, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 22 से 26 नवंबर तक ब्लॉक श्री आनंदपुर साहिब के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में क्लास नहीं लगेंगी। यह फैसला सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ की सुरक्षा और समारोह के सुचारू मैनेजमेंट को पक्का करने के लिए लिया गया है।
20 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में ऐतिहासिक लाइट एंड शो का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने X पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा – “आज श्री आनंदपुर साहिब में हुए ऐतिहासिक लाइट एंड शो में आए हज़ारों लोगों से मिले अपार प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। गुरु साहिब की बेमिसाल शहादत को समर्पित इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक सभी ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। स्टेडियम के चारों ओर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों को देखकर मेरा दिल बहुत खुश हुआ, गुरु साहिब हम पर कृपा करें।



