जालंधर से कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने आरोप लगाया है कि पंजाब में 1 नवंबर से लगभग हर रोज हत्या की वारदातें हो रही हैं और कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति सुधारने में ध्यान देने की बजाय मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार उनके सोशल मीडिया पोस्ट हटवाने और उनका अकाउंट बंद करवाने के लिए पुलिस के माध्यम से शिकायतें दर्ज करा रही है।
परगट सिंह ने कहा कि सरकार को जनता की सुरक्षा से ज्यादा विपक्ष की आवाज दबाने की चिंता है। उन्होंने विधानसभा स्पीकर से भी सवाल किया कि एक चुने हुए MLA की आवाज दबाने की यह शर्मनाक कोशिश किस कानून के तहत की जा रही है।



