रोपड़ में पंजाब सरकार ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने आज आदेश जारी कर PCS अधिकारी व RTO गुरविंदर सिंह जौहल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जौहल पर आरोप है कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी समागम के दौरान आयोजित लाइट एंड साउंड शो के लिए गांवों में बसें उपलब्ध करवाने में गंभीर लापरवाही बरती गई थी।इसी लापरवाही के चलते उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है। हालांकि सरकार ने आधिकारिक तौर पर निलंबन का कारण स्पष्ट नहीं किया है।



