पंजाब में बसों में सफर करने वाले लोगों को एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, पंजाब रोडवेज, पनबस/PRTC के कच्चे कर्मचारियों ने 8 से 10 दिसंबर तक पूरे पंजाब में हड़ताल का ऐलान किया है। इस दिन बसें बंद रहेंगी। इसके साथ ही 28 नवंबर और 2 दिसंबर को गेट रैली की जाएगी। कच्चे कर्मचारियों ने कहा कि अगर किलोमीटर स्कीम का टेंडर खोला गया तो कर्मचारी पूरे पंजाब में पूरी तरह हड़ताल पर चले जाएंगे।
इसके साथ ही 28 दिसंबर और 2 दिसंबर को पूरे पंजाब में गेट रैली की जाएगी और इस दौरान अगर सरकार टेंडर बंद नहीं करती है तो तुरंत बसों का चक्का जाम कर दिया जाएगा। इसके अलावा वे 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक किलोमीटर स्कीम और डिपार्टमेंट के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ हड़ताल पर रहेंगे और इस दौरान वे बसें भी बंद रखेंगे।
कर्मचारियों ने कहा कि काफी समय से हमारी सरकार से बातचीत चल रही थी, जो बेनतीजा रही। 19 तारीख को ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने मीटिंग का जिक्र किया था, लेकिन वह खुद मीटिंग में शामिल नहीं हुए और सिर्फ सेक्रेटरी को भेज दिया। कर्मचारियों ने कहा कि हम लगातार किलोमीटर स्कीम का विरोध कर रहे हैं।
कर्मचारी यूनियन का आरोप है कि पंजाब सरकार किलोमीटर स्कीम की बसों को सरकारी बसों में जोड़कर टेम्परेरी कर्मचारियों की नौकरियां छीनने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कई बसों की हालत खराब है, जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों को प्राइवेट करने की कोशिश की जा रही है, जिससे युवाओं के लिए नौकरी के रास्ते बंद हो जाएंगे। इसके अलावा जो कच्चे कर्मचारी हैं, वे भी परमानेंट नहीं होंगे।



