श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर जालंधर जिला प्रशासन ने कल यानि 22 नवंबर को विशेष कार्यक्रमों के चलते छुट्टी का आदेश जारी किया है। यह निर्देश डिप्टी कमिश्नर जालंधर की ओर से जारी किए गए हैं।
आदेश के अनुसार, शहीदी दिवस संबंधी नगर कीर्तन व धार्मिक कार्यक्रमों के चलते ट्रैफिक व सुरक्षा प्रबंधों को ध्यान में रखते हुए जालंधर जिले के सभी सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल , शिक्षण संस्थान दोपहर 12 बजे के बाद बंद रहेंगे।

बता दे कि कल शहर में विशाल नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। ऐसे में नगर कीर्तन में भारी मात्रा में संगत शामिल होगी। जिसको लेकर इस दिन लोगों की धार्मिक भावनाओं और स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की सीमा में आने वाले सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है।



