पंजाब में सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को देखते हुए श्री आनंदपुर साहिब ब्लॉक में लगातार 5 दिन की छुट्टी घोषित की है।इस दौरान 22 नवंबर से 26 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब ब्लॉक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्णय इलाके में होने वाले बड़े शहीदी शताब्दी समारोह और भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। वर्तमान में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिसके कारण ट्रैफिक और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।



