अगर आप भी कनाडा जाकर पढ़ाई करने और बाद में वहां नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। कनाडा ने कई पंजाबी युवाओं के वीज़ा आवेदन रद्द कर दिए हैं।, कनाडा में पीआर की उम्मीद लगा रखे लाखों भारतीयों को बड़ा झटका लगा है। सरकार ने Skilled Trades Stream प्रोग्राम को बंद कर दिया है, जिसके चलते भारी संख्या में आवेदकों की उम्मीदें टूट गईं।
बताया जा रहा है कि कनाडा की ओंटारियो सरकार ने इस प्रोग्राम को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है। इस स्कीम के तहत दी गई सभी एप्लीकेशंस वापस की जा रही हैं। सरकार ने आश्वासन दिया है कि आवेदकों की फीस और फाइलें भी जल्द ही लौटा दी जाएंगी।
सरकार का कहना है कि यह फाइलें पिछले डेढ़ से दो सालों से रुकी हुई थीं। लगातार बढ़ते फ्रॉड के मामलों को देखते हुए Skilled Trades Stream को बंद करने का फैसला लिया गया है।
वहीं इस निर्णय के खिलाफ कनाडा में विरोध तेज हो गया है। युवाओं का आरोप है कि बिना दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया का मौका दिए उनके आवेदन एकतरफा तरीके से रद्द कर दिए गए, जबकि सरकार पहले दावा कर रही थी कि उसे एक लाख कुशल श्रमिकों की जरूरत है।



