पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के वर्चुअल टूर की तैयारी ज़ोरों पर है। इस बीच टूर का आधिकारिक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पोस्टर में टूर का नाम ‘साइन टू गॉड’ लिखा है, जो सिद्धू मूसेवाला के एक लोकप्रिय गीत का शीर्षक भी है।
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने टूर आयोजित कर रही टीम से मुलाकात कर तैयारियों का जायजा लिया। रिलीज किया गया पोस्टर AI की मदद से तैयार किया गया है, जिसमें सिद्धू के सिग्नेचर लुक की झलक दिखाई देती है। यह वर्चुअल टूर 2026 से शुरू होगा। हालांकि टूर के कॉन्सेप्ट, सॉन्ग लिस्ट और फॉर्मेट को लेकर जानकारी आने वाले दिनों में दी जाएगी।
सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को मानसा के मूसा गांव में हुआ था। 29 मई 2022 को जवाहरके गांव में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से परिवार उनकी याद में समय-समय पर इवेंट्स आयोजित करता रहा है।

इटली की टीम करेगी होलोग्राम टूर
पोस्टर के अनुसार, इटली की एक टीम इस होलोग्राम टूर को ऑर्गेनाइज कर रही है। तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और इन्हें देखने के लिए सिद्धू के पिता हाल ही में इटली भी गए थे। होलोग्राम टूर में कलाकार का 3D प्रोजेक्शन स्टेज पर बिल्कुल लाइव जैसा दिखाई देता है, जैसे वह स्टेज पर मौजूद होकर परफॉर्म कर रहा हो।
सिद्धू के लिखे गीत ही रिलीज होंगे
वही दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उठ रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धू की मां चरण कौर ने स्पष्ट कहा कि सिद्धू के गीत AI के जरिए नहीं बनाए जा रहे।उन्होंने बताया कि सिद्धू के लिखे हुए इतने गीत और मैटर मौजूद हैं कि किसी आर्टिफिशियल सॉन्ग की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब भी कोई गाना रिलीज होगा, वही गाना आएगा जो सिद्धू ने अपनी कलम से लिखा है, उन्होंने कहा।
30 साल तक जीवित रहेंगे सिद्धू के गीत
AI से गीत रिलीज होने की अफवाहों पर पिता बलकौर सिंह ने कहा कि सिद्धू की कई रिकॉर्डिंग्स उनके पास सुरक्षित हैं और उन्हें धीरे-धीरे रिलीज किया जाएगा।उन्होंने कहा,“सिद्धू इतना लिखकर गया है कि उसके गीत अगले 30 साल तक लोगों को मिलते रहेंगे। लोग उसे गानों के ज़रिए याद करते रहेंगे।



