तमिलनाडु के तेनकासी जिले में सोमवार सुबह सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहा मदुरै से सेनकोट्टई जा रही बस और तेनकासी से कोविलपट्टी की ओर जा रही बस आमने-सामने टकरा गईं। हादसा इतना भीषण था कि 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 5 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, जबकि 28 यात्री घायल हो गए।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
जांच में पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही थी। मदुरै से सेनकोट्टई जा रही बस का ड्राइवर तेज वाहन चला रहा था, जिससे टक्कर हुई। घटना के तुरंत बाद राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई।
जांच में जुटी पुलिस
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। इस कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हादसे की जांच कर रही है।



