उत्तराखंड में ऋषिकेश के पास टिहरी जिले में एक बड़ा बस हादसा हुआ । इस हादसे मेमें 5 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार नरेंद्रनगर थाना इलाके के कुंजापुरी के पास एक बस 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। हादसे व्यक्त बस में 25 से 30 लोग सवार थे।
घटना की जानकारी मिलते ही SDRF बटालियन हेडक्वार्टर से SDRF कमांडर की पांच टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया।
बस में 28 पैसेंजर थे। पांच लोगों की मौके पर ही मौत की पुष्टि हो गई है। बाकी सभी घायलों को SDRF टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है और उन्हें पास के हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। टीम का रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी है।
CM धामी ने दुख जताया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, टिहरी के नरेंद्र नगर में कुंजापुरी मंदिर के पास हुए बस एक्सीडेंट की खबर बहुत दिल दहला देने वाली है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान मिले और शोकाकुल परिवारों को यह बहुत बड़ा दुख सहने की शक्ति मिले।



