श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर श्री आनंदपुर साहिब में बुलाई गई पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐतिहासिक घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री दरबार साहिब अमृतसर गलियारा, श्री आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो को अब आधिकारिक रूप से ‘पवित्र शहर’ (Holy City) का दर्जा दिया जाएगा।
इन पवित्र शहरों में क्या होगा बदलाव?
CM भगवंत मान ने स्पष्ट घोषणा की है कि इन पवित्र शहरों में मीट, शराब, तंबाकू,और किसी भी तरह के नशे से संबंधित दुकानों को बिल्कुल अनुमति नहीं होगी।इन स्थानों को आधिकारिक रूप से पवित्र दर्जा देने का मतलब है कि यहां धार्मिक मर्यादा, वातावरण और आस्था को बनाए रखने के लिए विशेष नियम लागू होंगे।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि “श्री हरमंदिर साहिब का गलियारा शुरू से ही पवित्र स्थान है, पर किसी भी सरकार ने इसे विधानसभा में आधिकारिक रूप से ‘पवित्र शहर’ घोषित नहीं किया था। हमारी सरकार यह ऐतिहासिक कदम उठा रही है।
क्यों महत्वपूर्ण है यह फैसला?
यह घोषणा इसलिए भी अहम है क्योंकि :
पंजाब की तीन सबसे बड़ी ऐतिहासिक-धार्मिक नगरी अब कानूनी रूप से संरक्षित होंगी।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इन स्थानों की आध्यात्मिक गरिमा और पवित्रता को बनाए रखने के लिए कड़े नियम लागू हो सकेंगे।
स्थानीय प्रशासन को भी इन क्षेत्रों में विशेष निगरानी और प्रबंधन की शक्ति मिलेगी।
समाज और सिख समुदाय की मांग पूरी
कई वर्षों से सिख समुदाय की यह मांग थी कि इन पवित्र स्थलों को आधिकारिक सम्मान मिले और उनके आसपास धार्मिक वातावरण बना रहे। सरकार के इस कदम को बड़ी राहत और सम्मान के रूप में देखा जा रहा है।



