ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में काजी मंडी के पास संतोषी नगर की गली नंबर 2 में बीती रात गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां 8 से 10 हमलावरों ने गली में आकर खूब हुड़दंग मचाया और युवक की पिटाई भी की। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इस दौरान हमलावरों ने लोगों के घरों पर ईट-पत्थर से हमला किया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल बन गया है।
पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था विवाद
पीड़ित युवक के भाई मिंटू ने बताया कि उसका भाई राजीव गाड़ी पार्क करने के लिए गया हुआ था, जहां 2-3 युवकों के साथ उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के बाद 8 से 10 युवक रात को गली में हथियारों समेत आ गए और उन्होंने भाई के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
मिंटू ने आगे बताया कि हमलावरों ने भाई को बुरी तरह से पीटा, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है और उसे ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमलावरों ने गली में खूब हुड़दंग मचाया और बाइक और लोगों के घरों के शीशे को तोड़ दिया। घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। हमलावर संतोषी नगर के ही रहने वाले हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों और लोगों के फोन में बनी वीडियो से आरोपियों की तलाश कर रही है।