ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पब्लिकेशन विभाग के रिकॉर्ड से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लापता 328 पावन स्वरूपों को लेकर सिख सदभावना दल के साथ संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान शिरोमणि कमेटी द्वारा कार्रवाई ना किए जाने को लेकर बलदेव सिंह वडाला ने गंभीर आरोप लगाए।
जगजीत सिंह डल्लेवाल कहा कि इस मामले को लेकर जो लोग इंसाफ की मांग कर रहे थे, उनके साथ प्रशासन से मारपीट करवाई गई और उन पर पर्चे दर्ज किए गए। 24 अक्टूबर 2020 की यह घटना है। वहीं लापता 328 पावन स्वरूपों को लेकर कहा कि यह घटना 2015 की है।
किसानों के धरने को लेकर डल्लेवाल के अनशन के दौरान कहा था कि अगर वह जिंदा वापिस लौटे तो वह लापता स्वरूपों को लेकर मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने इस मामले को लेकर डीजीपी से मांग की है इस मामले को लेकर निष्पक्ष जांच की जाए।
डल्लेवाल ने आगे कहा कि हमने बीजेपी से मिलने के लिए समय भी मांगा लेकिन हमें समय नहीं मांगा गया। गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 स्वरूपों को चुरा कर उन्हें बदल कर पेश करने की प्लानिंग हो रही है तो यह आने वाले समय में बहुत खतरनाक हो सकता है। आगे आने वाले समय में पंथ को कोई आंच न आ सके इसलिए एसकेएम नॉन पॉलिटिकल की तरफ से 7 दिसम्बर को एक जगह पर इकठ किया जाएगा।