ख़बरिस्तान नेटवर्क : किसान मजदूर मोर्चा (KMM) ने पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है। KMM नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 5 दिसंबर को पूरे राज्य में यह रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा और इस दौरान 26 ट्रेनों को रोक जाएगा। किसानों का यह प्रदर्शन दोपहर 1 बजे से लेकर 3 बज तक 2 घंटे के लिए किया जाएगा।
MSP की गारंटी को लेकर करेंगे प्रदर्शन
किसान नेता पंधेर ने कहा कि MSP की गारंटी के कानून समेत किासनों की कई मांगों पर केंद्र और पंजाब सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। जिस कारण हमें एक बार फिर मजबूर में यह प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इसका असर जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा समेत 19 जिलों से गुजरने वाले ट्रेनों की आवाजाही पर दिखेगा।
मांगे न माने जाने पर तेज होगा आंदोलन
सरवन सिंह पंधेर ने आगे कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में वह आंदोलन को और तेज और बड़ा करेंगे। इस आंदोलन का सिर्फ एक ही लक्ष्य है किसानों और मजदूरों की आवाज सरकार तक पहुंचाना है।
किसानों की हैं यह प्रमुख मांगे
MSP की गारंटी कानून
बिजली सुधार बिल-2025 भी रद्द
प्रीपेड मीटर हटाकर पुराने मीटर लगाए जाएं।
वहीं इसके अलावा पंजाब की AAP सरकार के सार्वजनिक संपत्तियों को जबरन बेचने, किसानों-मजदूरों के अधिकारों की अनदेखी और अन्य समस्याओं को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है।