ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के फिल्लौर के पास आधी रात एक दर्दनाक हादसे में खराब सड़क की वजह से एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
फिल्लौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। स्थिति गंभीर होने पर मामला प्रशासन तक पहुंचा, जिसके बाद BDPO (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) फिल्लौर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।
कैसे हुआ हादसा
नया शहर रोड के पास गांव नगर में महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर जा रही थी। सड़क पर पानी जमा होने के कारण बाइक फिसल गई, जिससे महिला गिर गई और गुजर रहे ट्रक का टायर उसके सिर पर चढ़ गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उसका बेटा सुरक्षित है और उसे मामूली चोटें आई हैं। महिला की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
गांव वालों का हंगामा, रात 11 बजे से रोड जाम
हादसे के बाद ग्रामीणों ने अपरा से फिल्लौर तक नया शहर रोड को बंद कर दिया, जिससे लंबा जाम लग गया। पुलिस को जाम खुलवाने में घंटों लग गए। लोगों का आरोप था कि पानी निकासी की समस्या वर्षों से बनी हुई है और कई बार शिकायत करने के बावजूद BDPO ने कार्रवाई नहीं की।
रोड बनाया जाए लोगों की मांग
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक सड़क की मरम्मत शुरू नहीं होगी और समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा, वे शव को नहीं उठाने देंगे।सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत करवाया। ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकासी न होने से सड़क पर हमेशा पानी रहता है, जिसके चलते आए दिन हादसे होते हैं।