ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब पुलिस ने वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर मनोरंजक वीडियो पोस्ट करने वाले कर्मियों पर सख्ती बढ़ा दी है। डीजीपी ऑफिस ने नए आदेश जारी करते हुए वर्दी में डांस, भांगड़ा या मनोरंजक सामग्री वाले वीडियो बनाने पर तुरंत रोक लगा दी है। विभाग का कहना है कि ऐसी गतिविधियाँ पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और अब इन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सभी आला अधिकारियों को कड़े निर्देश
डीजीपी ऑफिस ने सभी रेंज आईजी, डीआईजी, पुलिस कमिश्नरों और जिलों के एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखें। नियमों का उल्लंघन करने वाले कर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। स्टेट साइबर क्राइम विंग को इस मामले में नोडल एजेंसी बनाया गया है। यह विंग संदिग्ध सोशल मीडिया गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार कर डीजीपी की अध्यक्षता वाली बैठक में पेश करेगा।
ACR और प्रमोशन पर भी पड़ेगा असर
विभाग ने स्पष्ट किया है कि नियमों की अवहेलना करने वाले पुलिसकर्मियों की एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट (ACR) पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसके कारण उनकी पदोन्नति पर भी रोक लग सकती है। हाल के महीनों में सोशल मीडिया से जुड़े कई मामले सामने आए हैं, जिस कारण यह फैसला लिया गया है।
जिसमें बठिंडा में महिला कॉन्स्टेबल का मनोरंजक रील बनाना और बाद में नशे के केस में गिरफ्तारी, मोहाली में कार वॉशिंग के दौरान हेरोइन बरामदगी का वायरल वीडियो शामिल है। इन घटनाओं ने विभाग की छवि पर असर डाला, जिसके बाद डीजीपी गौरव यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और गृह विभाग की मंजूरी से नए नियम लागू किए।