देश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। उत्तरी भारत में जारी शीतलहर के बीच कई इलाकों में बारिश की संभावना ने हालात और अधिक बिगाड़ने की आशंका बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने तीन राज्यों में बारिश की चेतावनी और 12 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। लोगों को विशेष सावधान रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि कई शहरों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम रहने के आसार हैं।
पंजाब और चंडीगढ़ में ठंड का प्रकोप जारी
इन दिनों पंजाब और चंडीगढ़ में शीतलहर का प्रभाव लगातार बना हुआ है। पहाड़ी राज्यों से चल रही बर्फीली हवाओं ने पूरे क्षेत्र में ठंड को और तेज कर दिया है। हालांकि आज और कल के लिए शीतलहर की कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन 9 और 10 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
11 दिसंबर तक दिन में भी बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक, 11 दिसंबर तक पंजाब के उत्तरी और पूर्वी जिलों में अधिकतम दिन का तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस, जबकि बाकी जिलों में 22 – 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इस सप्ताह पूरे राज्य में दिन का तापमान सामान्य से कम रह सकता है।
उत्तरी पंजाब के जिले गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, रूपनगर, मोहाली और कपूरथला और दक्षिणी पंजाब के जिले बठिंडा, मानसा, बर्नाला, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर साहिब, संगरूर और मलेरकोटला सामान्य से कम तापमान का सामना करेंगे। रात का तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई गई है।