पंजाब के जालंधर जिले का रहने वाला एक युवक अचानक पाकिस्तान पहुंच गया, जहां उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। युवक की पहचान शाहकोट निवासी शरणदीप सिंह के रूप में हुई है। यह मामला तब सामने आया, जब पाकिस्तानी रेंजर्स ने हथकड़ी लगाए युवक की तस्वीर जारी की। बताया गया कि युवक बीते कई दिनों से घर से लापता था, जिसके बाद उसके पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
पाकिस्तान में पूछताछ जारी
वही पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शरणदीप कुछ दिन पहले ही कपूरथला जेल से जमानत पर बाहर आया था। उस पर झगड़े से जुड़ा मामला दर्ज है। फिलहाल पाकिस्तान में उससे पूछताछ की जा रही है। पिता ने केंद्र सरकार से बेटे को सुरक्षित भारत वापस लाने की मांग की है।
गश्त के दौरान पकड़ा गया युवक
जानकारी के अनुसार, शरणदीप सिंह ने पाकिस्तानी पंजाब के कसूर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर ली। पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे कसूर जिले के सीमावर्ती गांव सहजरा इलाके में गश्त के दौरान अपनी सीमा के भीतर पाया और तुरंत हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ के बाद उसे कानूनी कार्रवाई के लिए गंडा सिंह पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया है।
सीमा पार करने की वजह की जांच
पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस यह जांच कर रही हैं कि युवक ने सीमा क्यों और कैसे पार की। यह अनजाने में हुई घटना है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है, इस पर जांच जारी है। पाकिस्तानी पुलिस युवक से जासूसी और तस्करी दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूछताछ कर रही है।
नशे की लत के कारण भटका बेटा
शरणदीप के पिता सतनाम सिंह ने बताया कि उनका बेटा नशे का आदी है और कुछ दिन पहले दोस्तों के साथ घर से चला गया था। परिवार ने पहले रिश्तेदारों और परिचितों में तलाश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो 8 दिसंबर को शाहकोट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। बाद में पता चला कि जिस युवक के साथ शरणदीप गया था, उसने उसे बॉर्डर के पास छोड़ दिया था। परिवार का कहना है कि घने कोहरे के कारण वह गलती से सीमा पार कर गया होगा।
पुलिसने की पुष्टि
शाहकोट के DSP सुखपाल सिंह ने पुष्टि की है कि शरणदीप सिंह पाकिस्तान पहुंचा है और फिलहाल पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में है। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ पंजाब में भी आपराधिक रिकॉर्ड है और उस पर दो मामले दर्ज हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक ने सीमा किन हालात में पार की।