कनाडा से एक दुखद खबर सामने आई है। जहा टोरंटो शहर में एक भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान शिवांक अवस्थी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शिवांक अवस्थी को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
टोरंटो पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। भारतीय समुदाय में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।