ख़बरिस्तान नेटवर्क : नए साल के पहले दिन ही पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी हैं। अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 111 रुपए महंगा मिलेगा। राजधानी दिल्ली में जो कमर्शियल सिलेंडर 1580.50 रुपए में मिलता था, अब वह आज से 1691.50 रुपए में मिलेगा। हालांकि राहत भरी बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया है।
नवंबर-दिसंबर में कम हुए थे दाम
आपको बता दें कि इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने नवंबर और दिसंबर के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता किया था। कंपनियों ने नवंबर में 5 रुपए और दिसंबर में 10 रुपए सस्ता किया था। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्त्रां, ढाबों और अन्य गैर-घरेलू उद्देश्यों के लिए किया जाता है, ऐसे में कीमत बढ़ने से खाने-पीने के कारोबार पर असर पड़ने की आशंका है।
रेलवे रिजर्वेशन के लिए आधार जरूरी
वहीं नए साल से अब जिनका IRCTC अकाउंट के साथ आधार कार्ड लिंक नहीं है। वह अपनी रिजर्वेशन की टिकट नहीं बुक करवा पाएंगे। यह नियम केवल रिजर्व टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन के लिए हैं। रिजर्वेशन के लिए ट्रेन डिपार्चर की तारीख से 60 दिन पहले खुलती है। जिस दिन ये बुकिंग खुलती है इसे पहला दिन माना जाता है।
CNG और घरेलू PNG सस्ती होंगी
पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने 1 जनवरी 2026 से गैस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज को कम किया है। इसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों में CNG और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG की कीमतें ₹2-3 प्रति यूनिट तक घट जाएंगी।