ख़बरिस्तान नेटवर्क : स्विट्जरलैंड के मशहूर स्की रिजॉर्ट में वीरवार सुबह-सुबह जोरदार ब्लास्ट हो गया है। जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई हैं। पुलिस ने भी हादसे की पुष्टि की है।
ब्लास्ट की वजह साफ नहीं
वहीं इस हादसे पर पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल ब्लास्ट कैसे हुआ, इसकी वजह सामने नहीं आई है। पर हमारी टीम लोगों का रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
बेहद महंगा रिजॉर्ट है स्की
स्विट्जरलैंड के क्रांस मोंटाना का स्की रिजॉर्ट काफी महंगा और लोकप्रिय माना जाता है। यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट छुट्टी मनाने के लिए आते हैं। नए साल के मौके पर काफी ज्यादा संख्या में लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने आए थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।



