जालंधर वार्ड नंबर 57 से पार्षद कविता सेठ ने वर्षों से चली आ रही समस्या का अब स्थायी समाधान कर दिया गया है। इस समस्या के हल होने से क्षेत्र के निवासियों ने राहत की सांस ली है। वार्ड की पार्षद कविता सेठ ने बताया कि लंबे समय से लोग सड़क निर्माण और गंदगी से परेशान थे, जिसे प्राथमिकता के आधार पर हल कराया गया।
इसके साथ ही पार्षद कविता सेठ ने चुनाव के दौरान किया गया अपना वादा भी पहले ही साल में पूरा कर दिया है। वार्ड में सड़क निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिससे आवागमन में सुधार होगा और स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर पति सौरव सेठ ने पंजाब सरकार के मंत्री मोहिंदर भगत और जालंधर के मेयर वनीत धीर का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनके सहयोग और समर्थन से ही वार्ड में विकास कार्यों को गति मिल पाई है।
विकास कार्य आगे भी इसी तरह लगातार जारी रहेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता रहेगा।