जालंधर के प्रसिद्ध डॉ. ललित चावला के पिता डॉ. जे. एन. चावला का निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु चरणों में लीन हो गए। उनके निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।
परिवार की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्री गरुड़ पुराण पाठ का भोग एवं रस्म क्रिया रखी गई है। यह धार्मिक कार्यक्रम मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को गीता मंदिर, मॉडल टाउन, जालंधर में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक संपन्न होगा।

डॉ. जे. एन. चावला अपने सौम्य स्वभाव और सेवा भाव के लिए जाने जाते थे। उनके योगदान को शहरवासी सदैव स्मरण रखेंगे। शोकाकुल परिवारजनों ने सभी परिचितों और शुभचिंतकों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।