ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोहाली के जीरकपुर एयरोसिटी में शनिवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के चीफ मैनेजर से दिन-दहाड़े हथियारों के बल पर लूट की गई। 2 नकाबपोश लुटेरों ने चीफ मैनेजर को पिस्तौल दिखाई और 4 लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो गए। जाते-जाते लुटेरों ने फायरिंग भी की।
कार में ऑफिस जा रहे थे SBI मैनेजर चीफ
पीड़ित सुधांशु कुमार ने बताया कि वह सुबह-सुबह अपनी कार से ऑफिस जा रहे थे। इसी दौरान कुछ ही दूरी पर घनी धुंध के बीच बुलेट पर सवार 2 नकाबपोश कार के सामने आए। जैसे उन्होंने कार का शीशा नीता किया तो लुटेरों ने उनका हाथ पकड़ लिया और कार में पड़ा सोने भरा बैग छीनने लगे।
विरोध करने पर लुटेरों ने चलाई गोलियां
उन्होंने आगे बताया कि जब इसका विरोध किया तो लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर गहने उतरवा लिए। जब जान बचाने के लिए गाड़ी को भगाने की कोशिश की तो हमलावरों ने गोली चला दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गए। गोली चलाने के बाद लुटेरे मौका पाकर फरार हो गए।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं इस मामले पर जीरकपुर पुलिस के अधिकारी लाभ सिंह ने बताया कि उन्हें लूट की घटना की जानकारी मिली है। शिकायतकर्ता ने गोली चलने की भी बात कही है। हालांकि अभी इसकी हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।