ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सीएम मान ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री के सामने पंजाब के रुके हुए 8500 करोड़ रुपए RDF (रूरल डवलपमेंट फंड) का मुद्दा उठाया। जिसके बाद अमित शाह ने जल्द ही पहली किश्त जारी करने का आश्वासन दिया।
जल्द जारी की जाएगी पहली किश्त
सीएम मान ने कहा कि उनकी तरफ से गृहमंत्री के सामने यह मुद्दा उठाया गया था कि हमारा 8500 करोड़ रुपए RDF रुका हुआ है।जिसे रिलीज किया जाए ताकि पंजाब में सड़कों और मंडियों पर यह पैसा खर्च किया जा सके। उनकी तरफ से इसके लिए जल्द ही मीटिंग बुलाई जाएगी और पहली किश्त जारी कर दी जाएगी।
UT के अधिकारी लगाने का भी किया विरोध
सीएम मान ने आगे कहा कि चंडीगढ़ में 60 पंजाब के अफसर, 40 अफसर हरियाणा के अफसर लगाए जाते हैं, इसे मेंटेन किया जाना चाहिए। कई बार यूटी के अधिकारी लगाए जा रहे हैं। इसे भी रोका जाना चाहिए। जबसे पंजाब बना है, तब के FCI का जीएम पंजाब का लगता रहा है, इस बार GM यूटी केडर का लगा दिया है। इसका भी विरोध जाहिर किया गया है। इसके लिए वह पैनल देंगे और उनकी तरफ से इस पर विचार करने का आश्वासन दिलाया है।